PM kisan 14th installment: क्या आपको मिलेंगे पीएम किसान की 14वीं किश्त के पैसे? इस आसान तरीके से लगाएं पता

पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त के पैसे जल्द ही किसानों के खाते में आ सकता है। लेकिन किन किसानों के खाते में आयेगा और किनके खाते में नहीं, इसको लेकर हम इस लेख में जानकारी दे रहे हैं।

PM kisan 14th installment
PM kisan 14th installment

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के मकसद से कई योजनाएं चलाई हैं। इन्हीं योजनाओं में से किसानों के लिए सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जो पीएम किसान योजना के नाम से प्रसिद्ध है।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस राशि को तीन किश्तों में 2000-2000 हजार रुपये कर के दी जाती है। अब तक इस योजना के तहत किसानों को 13वीं किश्त के पैसे दिए जा चुके हैं। ऐसे में किसानों को अब बस इंतजार है तो पीएम किसान की 14वीं किश्त के पैसे का।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान की 14वीं किश्त के पैसे किसानों को 23 जून 2023 के बाद दिए जा सकते हैं, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

लेकिन सवाल ये हैं कि अगर पीएम किसान की 14वीं किश्त के पैसे जारी होते हैं तो क्या सभी लाभार्थी किसानों को ये पैसे दिए जायेंगे या नहीं। किन किसानों को ये पैसा मिलेगा और किन्हें नहीं,आप सरल तरीके से चेक करके पता लगा सकते हैं. कैसे आपको अपना स्टेट्स चेक करना है, आइये इस लेख में जानते हैं।

पीएम किसान योजना के लिए स्टेट्स चेक करने की प्रक्रिया

स्टेप 1- अगर आप पीएम योजना के पहले से लाभार्थी हैं या फिर इस योजना से जुड़े हैं तो आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब आपको Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- यहां जाकर आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- अब अपना आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर भरना होगा।

स्टेप 5- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगा।

स्टेप 6- अगर इस स्टेटस में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे ‘यस’ लिखा हुआ है, तो समझ जाएं सब सही है और आपको अगली किश्त के पैसे मिल जायेंगे। अगर नहीं लिखा हुआ है तो आपको ये पैसे नहीं मिलेंगे या फिर आपकी किश्त लटक सकती है। क्योंकि पीएम किसान के पैसे पाने के लिए ई-केवाईसी और लैंड सिडिंग जैसी कई चीजें कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *