download (2)

Weather Update: देश के सभी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, जाने अपने प्रदेश का हाल

देश के सभी प्रदेशों में बारिश के चलते गर्मी से जहां एक ओर राहत है तो वहीं ज्यादा बारिश के कारण भी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपने प्रदेश के मौसम की ताज़ा अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Weather Update
Weather Update

पूरे देश में हो रही बारिश के चलते जहां सावन में एक ओर गर्मी से राहत के आसार हैं तो वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव जैसी स्थितियां बनती जा रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं देश के अन्य प्रदेशों में अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की से भारी बारिश हो सकती है। तो आइये जानते हैं अपने प्रदेश के मौसम का हाल।

देश के इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश

कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के कुछ जगहों पर भी भारी बारिश हो सकती है।

तूफानी हवाओं के चलते जारी किया गया अलर्ट

पूर्वमध्य अरब सागर के निकटवर्ती इलाकों में तूफानी मौसम की गति 40-45 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच रह सकती है। वहीं केरल-कर्नाटक-महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

जिस कारण मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *