अगर आप छोटा- मोटा बिजनेस (Small Business) करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए गाय के गोबर (Cow Dung) से बनने वाली चीजों का बिजनेस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है…
वर्तमान समय में गाय के गोबर (Cow Dung) से बनने वाले उत्पादों की डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगों ने इसे अपनी आमदनी का एक मोटा जरिया बना लिया है क्योंकि पहले गोबर का इस्तेमाल घर लेपने और बायो गैस बनाने के लिए ही होता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर होने लगा है. पशुपालक भी अब पशुपालन के साथ -साथ इसके गोबर को बेचकर भी मोटी कमाई कर रहे हैं. बड़ी -बड़ी कंपनियां पशुपालकों (Animal Breeder) से भारी मात्रा में गोबर को खरीद कर अच्छी रकम दे रहीं हैं क्योंकि अब इसका इस्तेमाल साज सज्जा से लेकर हैण्ड बैग बनाने तक में होने लगा है.
तो ऐसे में देर न करते हुए आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में बतायेंगे की गोबर से बनने वाली चीजों (Cow Dung Products) की पूरी लिस्ट जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी की गोबर से ये भी बन सकता है….
गोबर से बनने वाली चीजों का बिजनेस
- गोबर के उपलों का बिजनेस
- गोबर से बनी मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का बिजनेस
- गोबर से बने हैण्ड बैग का बिजनेस
- गोबर से बनी राखी का बिजनेस
- गोबर से बना पेंट का बिजनेस
- गोबर से बनी टाइल्स का बिजनेस
- गोबर से बनी लकड़ी का बिजनेस
- गोबर से बने दिये का बिजनेस
- गोबर से बने कागज का बिजनेस
- गोबर से बने गत्ते का बिजनेस
- गोबर से बने वेजिटेबल डाई का बिजनेस
- गोबर से बने साबुन का बिजनेस
- गोबर गैस प्लांट का बिजनेस
- गोबर की राख का बिजनेस
- गोबर से बनी मच्छर कोइल का बिजनेस
- गोबर से बनी मूर्तियाँ का बिजनेस
- गोबर की खाद का बिजनेस
- गोबर से बने मास्क का बिजनेस
- गोबर से बने गमलों का बिजनेस
- गोबर से बनी धुप का बिजनेस
- गोबर से बनी ईंट का बिजनेस
- गोबर से सीड बॉल का बिजनेस
- गोबर से बनी चप्पल का बिजनेस
- गोबर से पेंटिंग बनाने का बिजनेस
- गोबर की राख से बना दंत मंजन का बिजनेस
- गोबर से बने डब्बों का बिजनेस
- गोबर से बने सीमेंट का बिजनेस
- गोबर की शीट बनाने का बिजनेस
- गोबर का घर बनाने का बिजनेस
- गोबर का चूल्हा बनाने का बिजनेस
Add a Comment