pti06_12_2023_000251a_0_jpg_1686629802

Cyclone Biporjoy: गुजरात में तेज हवाओं ने उखाड़े कई बिजली के खंभे, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय गुजरात में बड़े पैमाने पर तहलका मचा रहा है. जानें आज देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय ने गुजरात में बरपाया कहर
चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय ने गुजरात में बरपाया कहर

चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय गुजरात के तटीय इलाके में दस्तक दे चुका है. यह सौराष्ट्र और कच्छ में जबरदस्त कहर बरपा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि अब यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है. जिससे आज राजस्थान में भारी बारिश होने की उम्मीद है. इस तूफान से रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. इसको लेकर कई राहत और बचाव दल अलर्ट पर हैं. हजारों लोगों को गुजरात में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कच्छ जिले के मांडवी में बारिश जारी है।

तूफान के चलते कई गांवों में बिजली गुल

गुजरात के मोरबी जिले में 115-120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं और बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया है. इससे 300 से अधिक बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके चलते लगभग 45 गांवों में बिजली गुल हो गई है. वहीं, चक्रवाती तूफान के चलते गुरुवार की शाम गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भूस्खलन भी देखा गया है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी गुजरात के कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश जारी रह सकती है.।वहीं, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

यहां भी होगी बारिश

आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में भी छिटपुट वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमानों के अनुसार आज केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अधिकतम इलाकों में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है ‍।

आज ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन रही है।

Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *