अब इंसानों की तरह पालतू जानवरों का भी इंश्योरेंस किया जाएगा। जिसमें बीमा कंपनी की तरफ से कई सुविधाएं दी जाएंगी।
अगर आप भी पालतू जानवरों को पालना पसंद करते हैं, तो इनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए। जिस तरह से इंसानों के बेहतर भविष्य व परिवार के लिए इंश्योरेंस यानि की बीमा किया जाता है। ठीक उसी तरह से पालतू जानवरों का भी बीमा किया जाता है। लेकिन यह बात कुछ ही लोगों को पता होती है। इसलिए ज्यादातर लोग अपने जानवरों का बीमा नहीं करवा पाते हैं और फिर वह भविष्य में हानि का सामना करते हैं। तो आइए आज हम आपको पालतू जानवरों की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) के बारे में विस्तार से बताते हैं..
पेट इंश्योरेंस में मिलती हैं कई सुविधाएं
जैसे इंसानों की पॉलिसी में कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं, ठीक उसी तरह से जानवरों की पॉलसी (Animal Policy) में भी कई तरह की खास सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें पेट के एक्सिडेंट से लेकर बीमारी और अन्य कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
बताया जा रहा है कि पेट इंश्योरेंस (Pet Insurance) में जानवर चोरी होने पर भी मालिक को लाभ दिया जाता है। इसके लिए बस पेट के मालिक को इंश्योरेंस प्लान की कुछ शर्तों का पालन करना होता है। साथ ही प्लान के बेहतर विकल्पों का चयन करना होता है। क्योंकि इंश्योरेंस में कई तरह के प्लान मौजूद हैं, उसी के मुताबिक आपको लाभ दिया जाता है।
पेट इंश्योरेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- ध्यान रहे कि इंश्योरेंस2 महीने के पेट से लेकर 10 साल तक के लिए किया जाता है।
- बीमा प्लान में गर्भावस्था या बच्चे के जन्म, ग्रूमिंग और कॉस्मेटिक सर्जरी की भी सुविधा है।
- इसके लिए पेट के मालिक को हर महीने तय की गई प्रीमियम जो प्लान के मुताबिक बनती है। उसे भरना होगा।
कहां से मिलेगा पेट इंश्योरेंस प्लान
अगर आप भी अपने पेट का बीमा (Pet Insurance) करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। यह सभी प्लान के बीमा आपको न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance), बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) जैसी बीमा कंपनियां में मिल जाएगा। जहां से आप सरलता से आवेदन कर सकते हैं।
Add a Comment